बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बड़े प्रशासनिक फेरबदल

बिहार( BIHAR) में विधानसभा चुनाव(VIDHANSABHA ELECTION) से पहले राजनीतिक स्तर पर उठापठक तो जारी है ही अब बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल(ADMINISTRATIVE RESHUFFLE) से माहौल गर्माया हुआ है। चुनाव से ठीक पहले बिहार प्रशासनिक सेवा के 39 अधिकारियों का तबादला किया गया है और अलग-अलग अनुमंडलों में कुल 49 नए अनुमंडल पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। सरकारी अधिसूचना के अनुसार, भारतीय प्रशासिनक सेवा के 2018 बैच के 10 अधिकारियों को भी तैनाती दी गई है। इन प्रशिक्षु आईएस अधिकारियों को प्रशिक्षण पूरा होने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने रविवार को पदस्थापना और तबादले से संबंधित अधिसूचना जारी की है। जिन 10 प्रशिक्षु अधिकारियों को तैनाती मिली है उनमें वैभव श्रीवास्तव को एसडीओ आरा सदर, शेखर आनंद को एसडीओ बगहा, पश्चिम चम्पारण, निखिल धनराज निप्पणीकर को एसडीओ जहानाबाद, नितिन कुमार सिंह को एसडीओ पटना सदर बनाया गया है। अम्रिषा बैंस को एसडीओ मोहनिया, कैमूर, अभिषेक रंजन को एसडीओ मधुबनी सदर, आशुतोष द्विवेदी को एसडीओ मनिहारी, कटिहार पद पर नियुक्ति मिली है। विनोद दूहन को एसडीओ दानापुर, पटना, साहिला को  एसडीओ नरकटियागंज, पश्चिम चम्पारण जबकि प्रतिभा रानी को एसडीओ जमुई पद पर तैनाती दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *